Home / देश / झारखंड के पलामू में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 60-70 राउंड हुई फायरिंग

झारखंड के पलामू में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 60-70 राउंड हुई फायरिंग

रांची.झारखंड राज्य के पलामू जिला मनातू थाना क्षेत्र में एक पुलिस वेन के पास गुरुवार की सुबह पुलिस कर्मियों और नक्सली के संगठन टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 60 से 70 राउंड गोली चली है। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। आशंका है कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। पुलिस ने एक एयरगन समेत नक्सलियों का ढेर सारा सामान बरामद किया है।

जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ करीब 15 से 20 मिनट तक हुई। इसके बाद उग्रवादी मौके से भाग खड़े हुए।पुलिस-सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत का दस्ता देखा गया है। सूचना के बाद पुलिस उस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस को देख कर उग्रवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाब में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवानों ने डटकर उनका मुकाबला किया और 15 से 20 मिनट में उन्हें खदेड़ दिया। दोनों ओर से 60 से 70 राउंड गोली चली है। पुलिस अभी भी उस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।

Check Also

राजस्थान BJP में बड़ी जीत का जश्न, अब सरकार बनाने की तैयारी

जयपुर (राजस्थान). चुनाव के रण में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद ये तो तय ...