UP Assembly Elections में इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के 24 जिलों को चुनाव के लिहाज से अतिसंवेदनशील घोषित किया है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से 73 सीटों को इस बार संवेदनशील घोषित किया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में 38 सीटों को संवेदनशील घोषित किया गया था। इस बार के चुनाव में और 35 संवेदनशील सीटें बढ़ी हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यूपी पुलिस ने कहा था कि 95 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान संवेदनशील” के रूप में हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती से संबंधित हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस संख्या को संशोधित कर 73 किया गया है।
UP के दो दर्जन में 8 जिले सबसे खतरनाक
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 24 जिले अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। यहां पर खुफिया विभाग और पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन जिलों को चुनावों के दौरान अतिरिक्त फोर्स और केंद्रीय बलों की कंपनियां दी जाएंगी। जिन जिलों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
Yogi Adityanath का शहर गोरखपुर भी खतरनाक
उनमें लखनऊ के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, शामली, अंबेडकरनगर, बरेली, अलीगढ़, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, संभल, मुरादाबाद, बहराइच, बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा और वाराणसी शामिल हैं। ये सभी जिले वीवीआईपी के चुनाव लड़ने, सांप्रदायिक, जातीय तनाव, पूर्व में चुनावों के दौरान यहां हुई हिंसा की वजह से अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं।
403 में 73 विधानसभा सीट संवेदनशील
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के क्षेत्र प्रतापगढ़ की चार विधानसभा रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा व पट्टी समेत 73 विधानसभा क्षेत्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसमें कन्नौज, ललितपुर की सीट ललितपुर, महरौनी, बिजनौर की बिजनौर, नगीना, धामपुर, संभल की संभल, असमोली, प्रयागराज की फाफामऊ, सोरों, फूलपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम व दक्षिण, फतेहपुर की फतेहपुर, हुसैनगंज, अंबेडकरनगर की कटेहरी, टांडा, जलालपुर, बाराबंकी की बाराबंकी, रामनगर, सिद्धार्थनगर की बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बहराइच की महसी, पयागपुर, कैसरगंज, आगरा की खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह व आगरा दक्षिण, मथुरा की छाता, मथुरा, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी की मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, एटा की अलीगंज, हाथरस की सादाबाद, मेरठ की सरधना, मेरठ शहर, बागपत की छपरौली, बड़ौत, बागपत, सहरानपुर की देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह, शामली की कैराना, गाजीपुर की जमानिया, मोहम्मदाबाद, सैदपुर, जहूराबाद, जौनपुर की मलहनी, चंदौली की सैयद राजा, चकिया, आजमगढ़ की फूलपुर पवई, आजमगढ़, दीदारगंज, मऊ की मऊ सदर, बलिया की सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया और भदोही की ज्ञानपुर सीट शामिल हैं।