नई दिल्ली (भारत). एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि, उसके पहले ए350-900 विमान ने सिंगापुर से फ्रांस के लिए पहली उड़ान भरी है। एयरलाइन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर, विमान की पहली तस्वीर साझा की। एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, विमान को सिंगापुर में पेंट किया गया। इसे दिसंबर में भारत लाने से पहले कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के लिए, टूलूज भेजा गया है।
पहला A350-900 दिसंबर 2023 में भारत आना
टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने विस्तार योजनाओं की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें आगामी वर्षों में 40 एयरबस A350 विमानों का ऑर्डर दिया गया है। पहला A350-900 दिसंबर 2023 में भारत आना है। इसके बाद 5 विमान मार्च, 2024 तक बेड़े में शामिल हो जाएंगे। एयर इंडिया ने अभी विमान का रूट तय नहीं किया है। एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को शुरू में घरेलू मार्गों पर तैनात किया जाएगा।
छोटी और लंबी दोनों तरह की उड़ानों के लिए उपयुक्त
एयर इंडिया ने, करीब 700 करोड़ डॉलर के 250 एयरबस और 220 बोइंग विमानों का ऑर्डर भी पक्का कर लिया है। टाटा के स्वामित्व में आते ही एयर इंडिया ने तेजी से विस्तार का लक्ष्य रक्षा है। इसके लिए, इस साल जून में पेरिस एयर शो के दौरान एयरबस और बोइंग के साथ इन विमानों के लिए, खरीद पर समझौता किया गया था। एयरबस A350-900 किफायती, ज्यादा जगह और जरूरत के मुताबिक, बदलावों की सुविधा देता है। इसके अलावा यह छोटी और लंबी दोनों तरह की उड़ानों के लिए उपयुक्त है।