अमेरिका वाशिंगटन : अमेरिका की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक केस चलाने का आदेश की मंजूरी दे दी है। उनके ऊपर 2020 के चुनाव के नतीजे पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ चलेगा अपराधिक
अमेरिका की संघीय अपील कोर्ट ने मंगलवार को यह बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर 2020 के चुनाव के नतीजे पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। वह उस समय राष्ट्रपति के पद पर तो जरूर आसीन थे लेकिन सिर्फ इस वजह से उन्हें राहत नहीं दी जा सकती है। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव जब हुए तो ट्रंप को वर्तमान राष्ट्रपति ने हरा दिया था।
ट्रंप ने लगाया धांधली करने का आरोप
ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव में जब हार गए उसके बाद भी उन्होंने चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर दिया और धांधली करने का आरोप लगाते रहें। चुनाव होने के बाद उनके समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को संसद भवन पर हमला भी कर दिया था। इस हमले के कारण ट्रंप के ऊपर कई आरोप भी लगाए गए हैं।