अमेरिका ने किया अरुणाचल प्रदेश पर चीन का दावा खारिज
अमेरिका ने कहा कि हम एकपक्षीय तरीके से सीमा में किसी भी तरह के बदलाव का हम कड़ा विरोध करते हैं।
अमेरिका (वाशिंगटन). अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को खारिज कर दिया गया है। अमेरिका ने यह बताया है कि एकपक्षीय तरीके से सीमा में किसी भी तरह के बदलाव का हम कड़ा विरोध करते हैं। पिछले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था। उन्होंने वहां सेला टनल का उद्घाटन भी किया था। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद चीनी ने एक बयान जारी कर पीएम के दौरे का विरोध किया था।
अरुणाचल प्रदेश पर चीन का दावा खारिज
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने यह बताया है कि अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है। हम एकपक्षीय तरीके से सीमा में किसी भी तरह के बदलाव का हम कड़ा विरोध करते हैं। एलएसी पर सैन्य या नागरिक तरीके से किसी भी तरह के बदलाव के लिए खिलाफ हैं। चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का हिस्सा मानता है, उसने एक बयान में ऐसा बताया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने सख्त शब्दों में चीन को यह जवाब दिया। उसने कहा कि चीन के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में यह दावा पूरी तरह से बहुत ही बेतुका है। अरुणाचल प्रदेश भारत का पहले भी अभिन्न हिस्सा था और हमेशा बना रहेगा।