अमेरिका का आरोप- रूस को चीन से मिल रही सहायता, जबकि दो राष्ट्र के समाधान हेतु सीधी हो बात

अमेरिका (वाशिंगटन). अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलविन ने बताया है कि वह इस बात से चिंता में डूबे हुए हैं कि चीन रूस को रक्षा के आधार पर मदद प्रदान कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बाईडन प्रशासन ने अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर के इससे ठोस तरीके से निपटने के लिए कार्यवाई कर दी है। उन्होंने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री के पूछे गए एक सवाल के बारे में बात की। तब ऐसा कहा- उन्होंने बताया था कि अमेरिका और ब्रिटेन के पास इस बात के कड़े सबूत हैं, कि चीन रूस को घातक हथियारों की सहायता दे रहा है।
दो राष्ट्र के समाधान हेतु सीधी हो बात
सुलविन के अनुसार, एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह कहा गया कि इजरायल फिलिस्तीन के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन का यह मानना है कि दो राष्ट्र समाधान के लिए सीधी बातचीत करें। एक तरफा बात नहीं होनी चाहिए। सुलविन ने यह कहा कि प्रत्येक देश को अपना फैसला करने का अधिकार है, लेकिन इस पर अमेरिका की क्या राय है? राष्ट्रपति बाईडन ने यह कहा कि दो राष्ट्र समाधान का समर्थन करने के लिए जरूरी है।