BREAKINGउत्तर प्रदेश
अमेठी : टेंट हाउस में आग लगने से 20 लाख का नुकसान
दुकान मालिक के मौके पर पहुंचने तक आग ज्यादा बढ़ गई थी।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के पास भद्र रोड पर कस्बे में स्थित मिश्रा टेंट हाउस में आग लग गयी। इस आग के लगने के कारण 20 लाख का नुकसान हो गया।
टेंट हाउस में आग लगने से 20 लाख का नुकसान
बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 11:00 बजे दुकान में आग लगने के कारण 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया। दुकान से जब धुँआ ऊपर फैलने लगा तो आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा होने लगे। इसके तुरंत बाद ही दुकान के मालिक को सूचना दे दी गई। दुकान मालिक के मौके पर पहुंचने तक आग ज्यादा बढ़ गई थी।
2 घंटे के बाद आग पर काबू
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिली, तब वह आई और लगभग 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।