Uttar Pradesh

विधानसभा उपचुनाव 2024 : सपा ने यूपी की इन 3 सीटों पर इनको बनाया उम्मीदवार

इन प्रत्याशियों की सूची को देर रात जारी किया गया है।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). समाजवादी पार्टी ने यूपी की 3 सीटों पर आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

सपा ने यूपी की इन 3 सीटों पर इनको बनाया उम्मीदवार

सपा पार्टी ने प्रदेश की टीम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। ददरौल यानी कि शाहजहांपुर सीट से पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, गैसड़ी यानी कि बलरामपुर सीट से राकेश यादव और बुद्धि यानी कि सोनभद्र सीट से पूर्व विधायक विजय सिंह गौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन प्रत्याशियों की सूची को देर रात जारी किया गया है।

ददरौल

प्रत्याशी बनाए गए अवधेश कुमार वर्मा साल 2022 के चुनाव में सपा से टिकट काटने पर भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन अब सपा ने फिर उनको अपना उम्मीदवार बनाया है।

गैसड़ी

विधानसभा सीट से पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉक्टर एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया है। डॉक्टर एसपी यादव के निधन श्रेया सीट खाली हो गई थी।

दुद्धी

कई बार के बने विधायक विजय सिंह गौड़ को सपा ने विधानसभा के चुनाव मैदान में उतार दिया है।

Back to top button