Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / कोर्ट ने २३ साल बाद सुनाई हत्यारों को सज़ा, चारों को उम्र कैद

कोर्ट ने २३ साल बाद सुनाई हत्यारों को सज़ा, चारों को उम्र कैद

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला न्यायालय ने 23 साल पहले हुई हत्या के मामले में चार दोषियों के विरुद्ध आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जिसके बाद लोगों ने कोर्ट को धन्यावाद करते हुए आभार व्यक्त किया.

आपको बता दें श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में 5 लोगों ने मिलकर हत्या व डंडों से पीट-पीटकर राजनारायण की हत्या कर दी थी जिसकी तहरीर स्थानीय थाना भिनगा कोतवाली में दी गई थी मुकदमे के ट्रायल के दौरान एक आरोपी राम उजागीर शुक्ला की मौत हो गई. बाकी बचे चार हत्या आरोपियों को न्यायालय द्वारा उम्र कैद की सजा सुना दी गई.

बताते चलें 18 अप्रैल सन 1998 को हत्या व डंडों से हमला कर राज नारायण की हत्या की गई थी 23 साल बाद आज उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा और उम्र कैद की सजा हो गई।

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे : आधा दर्जन से अधिक TTI ने टिकट चेकिंग करके वसूले 2 करोड़ , रेलवे को मुनाफा

गोरखपुर/लखनऊ (उत्तर प्रदेश). पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार जब से ...