Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

बांग्लादेशी सांसद की हत्या, CID टुकड़ो को रही तलाश

Bangladeshi MP murdered, CID searching for the pieces

पश्चिम बंगाल (कोलकाता). बांग्लादेशी संसद के हत्या का मामला इन दिनों बहुत ही चर्चाओं में छाया हुआ है। पश्चिम बंगाल की सीआईडी के अधिकारियों के द्वारा संसद के टुकड़ों को तलाश करने की प्रक्रिया जारी है।

बांग्लादेशी सांसद की हत्या, CID टुकड़ो को रही तलाश

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार के शव के अन्य हिस्सों की तलाश सीआईडी के द्वारा किया जा रहा है। इस मामले के मुख्य आरोपी में से एक मोहम्मद सियाम हुसैन से पूछताछ जारी है। इस आरोपी से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली है, जहां पर उसके अंगों को फेंका गया है। अधिकारियों के अनुसार, सूटकेस और अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए औजारों की तलाश जारी है। सीआईडी अधिकारी के अनुसार, यह बताया गया है कि बांग्लादेश के सांसद की बेटी डीएनए टेस्ट के लिए अगले सप्ताह कोलकाता आने वाली हैं।

Exit mobile version