Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

‘पंचायत’ सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट, सीजन 3 का होगा निर्माण

Big update regarding the series Panchayat, season 3 will be produced

मुंबई (महाराष्ट्र). पंचायत सीरीज ओटीटी की मोस्ट पापुलर सीरीज में से एक है। पंचायत के 2 हिट सीजन के बाद अब फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने में लगे हुए हैं। पंचायत के पहले सीजन के बाद आसिफ खान एक बार फिर पंचायत की दुनिया में लौट रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ खान पंचायत के तीसरे सीजन में फूल रोल एक्शन में देखेंगे।

सीजन 3 का होगा निर्माण

आसिफ खान फुलेरा ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में जितेंद्र कुमार के रोल अभिषेक त्रिपाठी को रिप्लेस करने वाले हैं। पंचायत के तीसरे सीजन का टीजर और ट्रेलर अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस नए ट्विस्ट ने शो को लेकर अपने दर्शकों के बीच और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

Exit mobile version