National
BJP Manifesto 2024: भाजपा का वादा 70 साल पास लोगों को 5लाख तक मुफ्त इलाज
BJP Released Manifesto Lok Sabha Elections 2024, during this program PM Modi promised to provide free treatment up to Rs 5 lakh to all the elderly who have crossed the age of 70 years. Besides, a plan is also being made to provide houses to 20 crore people through Pradhan Mantri Awas Yojana.

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 70 वर्ष की आयु पार कर चुके सभी बुजुर्गों को 5लाख रु तक मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के ज़रिए 20 करोड़ लोगों को घर देने की योजना भी बनाई जा रही है।
भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने भाषण देते हुए सबका साथ सबका विकास पर एक बार फिर से फोकस किया। इस दौरान उन्होने कहा कि हर वर्ग के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं।
