Home / बिहार / World Cup Final : India की जीत के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने की विशेष पूजा, हाथों में तख्ती लेकर बैठे बौद्ध भिक्षु

World Cup Final : India की जीत के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने की विशेष पूजा, हाथों में तख्ती लेकर बैठे बौद्ध भिक्षु

पटना (बिहार). क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। मैच के शुरू होने के पहले बोधगया के बौद्ध मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा हाथों में भारतीय टीम की जीत का तख्ती लिए, भगवान बुद्ध के समक्ष सुतपाठ कर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।

फाइनल क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित हो

इस दौरान, बौद्ध मंदिर के प्रभारी भिक्षु आर्यापाल भंते ने बताया कि, विश्व कप के फाइनल क्रिकेट मैच में भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित हो इसकी कामना को लेकर, भगवान बुद्ध के समक्ष विशेष पूजा की गई है। इसमें अलग अलग राज्यों के बाल बौद्ध भिक्षु भी शामिल हुए है।

बौद्ध भिक्षुओं में क्रिकेट का जुनून देखने को मिल रहा है

भारतीय टीम की जीत के लिए पूरे देश भर में पूजा–पाठ, हवन का दौर शुरू है। वहीं बोधगया के बौद्ध मंदिर में भी जीत की कामना को लेकर, विशेष पूजा प्रार्थना की गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक मुकाबले में भारत जीते इसके लिए, जहां भारतीय टीम तैयार है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों में एक ओर जहां उत्साह है वहीं बौद्ध भिक्षुओं में जुनून देखने को मिल रहा है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल

विश्व कप का फाइनल मुकाबला, आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमें 20 साल बाद, विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। भारत उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा। टीम इंडिया अगर विश्व कप जीतती है, यह उसका तीसरा खिताब होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर 5वीं बार चैंपियन बनने पर है।

Check Also

पटना डबल मर्डर : युवक-युवती को गोली मारकर फेंका, ट्रिपल मर्डर का आरोपी भी पकड़ से दूर

पटना (बिहार). पटना में गुरुवार सुबह के समय युवक और युवती की लाश मिली है। ...