Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

ठंड का कहर: यूपी में 8वीं तक सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का ऐलान, हायर क्लास में समय बदला

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). अधिक ठंडी के मौसम के कारण सरकारी और गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया। कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

2 दिन का बढ़ा अवकाश

इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित रहेंगी। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। हालांकि, 21 जनवरी को रविवार, 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की छुट्टी पहले से ही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, मौसम ठीक रहने पर 23 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

नवीं और दसवीं क्लास का टाइमिंग होगा 10 से 3

डीएम के अनुसार नौवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी विद्यालयों के समय को 10:00 बजे से लेकर 3:00 तक करने का आदेश दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक की यह जिम्मेदारी होगी कि विद्यालयों में ठंड से बचने की व्यवस्थाएं करेंगे। अगर सम्भव हो तो विद्यालयों की कक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से कराई जा सकती हैं।

Exit mobile version