Home / व्यापार / RBI की सख्ती से व्यक्तिगत ऋण 0.50 फीसदी तक होगा महंगा, NBFC पर पड़ेगा सर्वाधिक असर

RBI की सख्ती से व्यक्तिगत ऋण 0.50 फीसदी तक होगा महंगा, NBFC पर पड़ेगा सर्वाधिक असर

नई दिल्ली (भारत). RBI के बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के लिए, असुरक्षित कर्ज से जुड़े नियमों को सख्त करने से पर्सनल लोन 0.50 फीसदी तक महंगा हो जाएगा। केंद्रीय बैंक ने असुरक्षित कर्ज के लिए, जोखिम भार 25 फीसदी बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर NBFC पर होगा, क्योंकि बैंकों से पूंजी लेने की वजह से उनका कर्ज महंगा हो जाएगा।

बैंक असुरक्षित कर्ज क्षेत्र में जोखिम घटाने पर विचार

इस फैसले से बैंकों और NBFC को अब ज्यादा पूंजी अपने पास रखनी होगी। इससे वे कर्ज देने की रफ्तार घटाने के साथ, ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। मैक्वायरी कैपिटल ने कहा, इस सख्ती से बैंकों की कर्ज वृद्धि में 2 फीसदी तक गिरावट आ सकती है। निजी बैंकों के लिए, बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं है, लेकिन सरकारी बैंकों के लिए यह बड़ा मुद्दा हो सकता है। रेटिंग एजेंसी नोमुरा ने कहा, RBI की सख्ती स्पष्ट संकेत है कि, वह असुरक्षित कर्ज वृद्धि पर अंकुश चाहता है। IDBI बैंक के उपप्रबंध निदेशक सुरेश खटनहर ने कहा, बैंक असुरक्षित कर्ज क्षेत्र में जोखिम घटाने पर विचार कर सकते हैं।

84,000 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी बैंकिंग प्रणाली को

SBI के अर्थशास्त्रियों ने एक रिपोर्ट में कहा, कर्ज सख्ती से बैंकों को 84,000 करोड़ रुपये की पूंजी की जरूरत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, रेपो दर उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में RBI वृद्धि और महंगाई के तय लक्ष्य पाने के लिए नकदी प्रबंधन व सूझबूझ वाले वृहद आर्थिक उपायों का सहारा ले रहा है। केंद्रीय बैंक ने मजबूत संदेश दिया है कि, वह किसी भी शुरुआती वित्तीय स्थिरता से जुड़े जोखिम से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।

वित्तीय क्षेत्र की साख पर असर नहीं : एसएंडपी

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा, RBI के फैसले से बैंकों की पूंजी पर्याप्तता में 0.6 फीसदी कमी आ सकती है। एजेंसी की क्रेडिट विश्लेषक गीता चुघ ने कहा, धीमी कर्ज वृद्धि व जोखिम प्रबंधन पर बढ़ा जोर भारतीय बैंकिंग प्रणाली में परिसंपत्ति गुणवत्ता को बेहतर करेगा। इन बदलावों का भारत के वित्तीय क्षेत्र की साख पर, कोई तत्काल प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।

क्रेडिट स्कोर और कमाई अच्छी तो पहले की तरह आसानी से मिलता रहेगा उधार

बैंक बाजार के CEO आदिल शेट्टी ने बताया, जिन ग्राहकों की कमाई व क्रेडिट स्कोर अच्छा है और जिन्होंने समय पर किस्त चुकाया है, उन पर इस फैसले का असर नहीं होगा। बैंक ऐसे ग्राहकों को पहले की तरह कर्ज देते रहेंगे। कर्ज भुगतान में डिफॉल्ट करने वाले पर पहले भी असर होता था। अब भी होगा। जो बैंक और वित्तीय संस्थान आक्रामक तरीके से क्रेडिट कार्ड व पर्सनल लोन बांट रहे थे, उन पर अंकुश। पूरा फैसला छोटे कर्ज को लेकर है, इसलिए इसका ज्यादा असर नहीं होगा।

सख्ती से हमारे बैंक पर पड़ेगा न्यूनतम प्रभाव

दिनेश कुमार खारा, चेयरमैन, SBI का कहना है कि, असुरक्षित कर्ज पर अंकुश लगाने के लिए RBI के जोखिम भार में बढ़ोतरी का असर हमारे पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड पर, 0.50 से 0.60 फीसदी तक पड़ सकता है। पर्सनल लोन के लिए, सख्त नियमों से पूंजी अनुपात पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।

6 फीसदी तक टूटे वित्तीय संस्थानों के शेयर

बैंकों और NBFC के शेयर शुक्रवार को करीब 6 फीसदी तक टूट गए। SBI कार्ड का शेयर 5.19 फीसदी, बजाज फाइनेंस का 2 फीसदी और आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 5.71 फीसदी गिरकर बंद हुआ। SBI का शेयर 3.64 फीसदी, एक्सिस बैंक का 3.03 फीसदी, ICICI बैंक का 1.45 फीसदी, पंजाब नेशनल बैंक का 2 फीसदी और केनरा बैंक का शेयर 2 फीसदी गिरावट में बंद हुआ।

Check Also

Share Market में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 54 अंक मजबूत, निफ्टी 19800 के पार

नई दिल्ली (भारत). 3 दिन बंद रहने के बाद, मंगलवार को बाजार में सपाट लेकिन ...