चुनाव आयोग : पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर आज होगा फिर से मतदान
पश्चिम बंगाल (कोलकाता). चुनाव आयोग की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है कि पश्चिम बंगाल में बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट में एक-एक सीटों पर फिर से मतदान आयोजित होगा। इन सीटों पर सातवें अंतिम चरण में 1 जून को मतदान हुआ था। अब 3 जून को सुबह से लेकर 7 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर आज होगा फिर से मतदान
आयोग के अनुसार यह बताया गया है कि दोबारा से मतदान कराए जाने का फैसला चुनाव अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अनुसार लिया गया है। बारासात निर्वाचन क्षेत्र का बूथ देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कदमबागछी सरदार पारा एफपी स्कूल में स्थित है। जबकि मथुरापुर का बूथ काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में स्थित है।
नए सिरे से मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर यह बताया गया है कि इन मतदान केन्द्रों पर नए सिरे से मतदान आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए घंटे भी तय कर दिए गए हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यह बताया है कि डायमंड हार्बर लोकसभा सीट के कई मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान कराए जाने की आवश्यकता है। इन सीटों पर 1 जून को मतदान आयोजित हुआ था।
