NationalTop News

किसान आंदोलन : आज देशभर के किसान करेंगे दिल्ली मार्च, कहा- उनकी सभी मांगे हों पूरी

अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वह इस किसान आंदोलन को और भी तेज गति प्रदान करेंगे।

नई दिल्ली (भारत). संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य दलों ने मंगलवार के दिन पटियाला के पुद्दा ग्राउंड में एक विशाल रैली का आयोजन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी एसपी की कानूनी गारंटी सहित सभी मांगों को पूरा किया जाए। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वह इस किसान आंदोलन को और भी तेज गति प्रदान करेंगे।

आज देशभर के किसान करेंगे दिल्ली मार्च

किसान नेता तेजवीर सिंह नहीं है बताया कि 6 मार्च को पूरे भारत के किस मिलकर दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के किसानों ने पूरी तरह से दिल्ली मार्च करने की तैयारी कर ली है। किसानों के ऐलान के अनुसार, पंजाब और हरियाणा को छोड़कर अन्य सभी शेष राज्यों के किसान 6 मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली मार्च करेंगे।

Back to top button