International

फिजी : 6.4 की तीव्रता से आया भूकंप, नुकसान की नहीं कोई सूचना

फिजी : बुधवार के दिन सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप सुबह 6:58 पर आया। फिलहाल किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

6.4 की तीव्रता से आया भूकंप

फिजी के सुवा में बुधवार की सुबह 6:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ऐसे भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी। इसका असर काफी दूर तक देखने को मिला। फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं आई है।

भूकंप क्या है?

भूकंप एक ऐसी अद्भुत घटना है जो बिना किसी चेतावनी के घटती है। इस घटना में जमीन का भयंकर रूप से हिलना शामिल है। इसमें जमीन तथा इसके ऊपर मौजूद संरचनाओं का बुरी तरह से हिलना शामिल है। ऐसा गतिशील स्थल-मण्डलीय अथवा क्रिस्टल प्लेटों के संचरित दबाव के मुक्त होने के कारण होता है।

Back to top button