Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

अभिनेता रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला ‘जरागंडी’ गाना रिलीज

First Jaragandi song of actor Ramcharan's film 'Game Changer' released

मुंबई (महाराष्ट्र). अभिनेता रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का लोगों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। निर्माता ने रामचरण के जन्म दिन पर फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है।

रामचरण का यह 39वां जन्मदिन

रामचरण का यह 39वां जन्म दिन है। इस दिन वह अपने फैंस को तोहफा देना चाहते हैं। इसलिए ‘जरागंडी’ गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को दलेर मेहंदी और सुनिधि चौहान ने गाया है। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है।

Exit mobile version