विदेश

G7 Summit : PM मोदी ने इतने नेताओं से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर की बातचीत

इटली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के तीन दिवसीय G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यात्रा पर गए। जहां पर वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सभी देशों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत किया। पीएम मोदी ने इन सभी नेताओं के साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई। इस G7 शिखर सम्मेलन में 7 सदस्य देश शामिल हैं जैसे- कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस तथा यूरोपीय संघ की भी हिस्सेदारी है।

पीएम मोदी ने इतने नेताओं से की मुलाकात

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान शिखर सम्मेलन के अंतर्गत अमेरिकी राष्ट्रपति, कनाडा के प्रधानमंत्री, फ्रांसीसी राष्ट्रपति, ब्रिटिश प्रधानमंत्री, यूक्रेनी राष्ट्रपति, इतालवी प्रधानमंत्री, पोप फ्रांसिस और जापानी प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे शासन काल में पहले ही महीने में उन्होंने इन सभी से मुलाकात कर द्विपक्षीय बैठक आयोजित की।

Back to top button