Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

गाजीपुर : असदुद्दीन ओवैसी मुख्तारी की मौत पर शोक जताने पहुंचे, समर्थकों की जमी भीड़

Ghazipur: Asaduddin Owaisi arrived to condole Muktari's death, crowd of supporters gathered.

गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश). एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक जताने के लिए रविवार की देर रात में गाजीपुर पहुंचे। वह लखनऊ से सीधे मोहम्मदाबाद में सांसद अफजाल अंसारी के फाटक स्थित आवास पर आए। उनके आने की खबर उनके समर्थकों को पता चली तो जहां पर वह पहुंचे, वहां पर भीड़ लगने लगी।

पुलिस फोर्स भी तैनात

मुख्तार अंसारी के भतीजे और विधायक शोहेब अंसारी ने माइक लेकर लोगों से इस बात की अपील की। पुलिस ने भी फाटक के पास में बैरीकेडिंग कर दी है, साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया है। सभी मीडिया कर्मियों को भी बैरीकेडिंग के बाहर ही रोंक दिया गया है।

Exit mobile version