खेल

एथलेटिक्स पोर्टलैंड प्रतियोगिता में गुलवीर सिंह ने 5000 मी. स्पर्धा का तोड़ा रिकॉर्ड

पोर्टलैंड : एशियाई खेलों के अंतर्गत कांस्य पदक विजेता बने थे। एथलीट गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल के हाई परफार्मेंस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें वे दूसरे स्थान पर आकर पुरुषों की 5000 मीटर स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

गुलवीर सिंह ने 5000 मी. स्पर्धा का तोड़ा रिकॉर्ड

गुलवीर सिंह के पास अब 10,000 मीटर और 5,000 मी. दोनों रेशों का राष्ट्रीय रिकॉर्ड आ गया है। भारत के कार्तिक कुमार 17वें स्थान पर बने रहें। साबले रेस पूरी ही नहीं कर पायें। पुरुषों की 5,000 मीटर हाई परफार्मेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल तीसरे स्थान पर रहे हैं।

पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल क्या है?

पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल अमेरिका की एक प्रमुख ट्रैक प्रतियोगिताओं में से एक बनी हुई है, जिसमें कई ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारी तथा राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी और ओलंपियन हिस्सा लेकर खेलते हैं।

Back to top button