शिवहर. बिहार के शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने रामबन रोहुआ पंचायत की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी टहलने के लिए निकले थे, रास्ते में अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मुखिया के पति को घायल अवास्था में मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच ले गए, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिवहर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया है कि अपराधियों ने मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।