International

भूटान की मदद के लिए भारत ने भेजी 5 अरब डॉलर की दूसरी किस्त

भूटान (थिंफू). भारत ने भूटान की मदद करने के लिए 5 अरब डॉलर की दूसरी किस्त भेज दी है। इस किस्त की मदद से भूटान में ग्यालीसुंग परियोजना से संबंधित बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला ने भूटान के विदेश मंत्री ल्योनपो डी.एन. धुंगयेल से मुलाकात कर यह किस्त सौंपी है।

पहली किस्त इस दिन हुई थी जारी

भारतीय दूतावास ने भूटान में अपने एक आधिकारिक बयान में यह बताया है कि इस किस्त के साथ ही भारत ने भूटान के साथ हुए समझौते के अंतर्गत शाही सरकार के लिए कुल 10 अरब रुपए जारी कर दिए हैं। इससे पहले 28 जनवरी 2024 को भारत की तरफ से भूटान के लिए 5 अरब रुपए की पहली किस्त जारी की गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किया था दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में 22 और 23 मार्च को भूटान की यात्रा की थी, जिसके दौरान उन्होंने थिम्पू को विकास कार्यों के लिए भारत के पूर्ण सहयोग का शासन भी दिया था। आने वाले पांच सालों में भारत ने 10000 करोड़ रुपए की सहायता करने का विश्वास किया है। मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री टॉबगे के साथ थिम्पू में भारत के सहयोग से निर्मित किया गया महिलाओं और बच्चों के लिए एक आधुनिक अस्पताल का भी उद्घाटन किया था।

Back to top button