Sports

IPL 2024: ऋषभ पंत बोले- अपने खिलाड़ियों से मैंने चैम्पियन की तरह सोचने को कहा है, आगे भी जीत हमारी ही होगी

Rishabh Rajendra Pant is an Indian cricket player born in Roorkee, Uttarakhand. His ancestral residence is in a village named Pali in Gangolihat tehsil of 'Pithoragarh' district. Rishabh Pant plays domestic cricket for Delhi. Pant is mainly known for batting and wicketkeeping.

स्पोर्ट्स डेस्क (लखनऊ). आईपीएल 2024 में इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स की भी जोरदार एंट्री हुई है लेकिन शुक्रवार को हुए मैच में करारी हार मिली है। लखनऊ सुपर जाइण्ट को 11 गेंद शेष रहते छह विकेट की बड़ी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि मैं चाहता हूँ हमारे सभी खिलाड़ी चैम्पियन की तरह सोचें। इसके पहले भी मैंने इसी प्रकार से सोचने की सलाह दी थी।दिल्ली की मौजूदा आईपीएल सत्र में छह मैचों में यह दूसरी जीत है।

ऋषभ राजेंद्र पंत एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनका जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ है। इनका पैतृक निवास ‘पिथौरागढ़’ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव में है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं।

Rishabh Pant on Fighting with Lucknow Super Giant Teram
Rishabh Pant on Fighting with Lucknow Super Giant Teram
Back to top button