Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

इजरायली हमले गाजा पर हुए तेज, 19 लोगों की मौत

Israeli attacks on Gaza intensify, 19 people killed

गाजा : हवाई हमले और गोलीबारी के बीच में 19 लोगों की मौत हो गई है। फिलिस्तीन के अधिकारियों के अनुसार, यह बताया गया है मरने वालों में 2 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है। फिलिस्तीन देश को मान्यता देने वाला स्लोवेनिया यूरोप का एक नया देश बन गया है।

इजरायली हमले गाजा पर हुए तेज, 19 लोगों की मौत

मध्य और दक्षिणी गंज में हवाई हमले और गोलीबारी के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई है। युद्ध को लगभग 8 महीने से बंद करने की कोशिश की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस लड़ाई को बंद करने की अपील की जा रही है, लेकिन फिर भी हमले तेज हो रहे हैं। फिलिस्तीन अधिकारियों के अनुसार, यह बताया गया है कि अल- बुरीज और अल-मगाजी शरणार्थी शिविरों और मध्य गाजा के दीर-अल-बलाह शहर पर इस्राइली हमले में 17 लोग मर गए गए हैं। दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है।

Exit mobile version