Entertainment

‘फिल्म बड़े मियां छोटे मिया’ की रिलीज के बाद, जैकी-रकुल जाएंगे हनीमून

जैकी के पिता वासु भगनानी ने हाल ही में बात करते हुए रिसेप्शन और नवविवाहित जोड़े के हनीमून की योजनाओं के बारे में जानकारी शेयर की है।

मुंबई (महाराष्ट्र). रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में अब बन चुके हैं। दोनों ने 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जैकी के पिता वासु भगनानी ने हाल ही में बात करते हुए रिसेप्शन और नवविवाहित जोड़े के हनीमून की योजनाओं के बारे में जानकारी शेयर की है।

रकुल-जैकी जाएंगे हनीमून

एक इंटरव्यू के दौरान वासु भगनानी ने यह बताया कि भगवान के आशीर्वाद से सब कुछ अच्छे से और परंपराओं के अनुसार सफल हो गया है। शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी अतिथि बहुत ही खुश थे। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म बड़े मिया छोटे मिया की रिलीज के बाद वह अपने हनीमून पर जाने की योजना के बारे में सोच विचार रहे हैं।

मुंबई में होगी रिसेप्शन पार्टी

उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह बताया कि बड़े मियां वासु का आदेश है कि जैसे ही फिल्म रिलीज की जाएगी, उसके दूसरे दिन फ्लाइट पकड़ो और एक महीने के लिए हनीमून मना कर आ जाओ। इसी बातचीत के दौरान वासु ने यह भी बताया कि किन्हीं वजहों से कई लोग इस शादी में शामिल भी नहीं हो पाए थे, जिनके लिए वह मुंबई में अपने आवास पर रिसेप्शन पार्टी देंगे। शादी के बाद आज वाशु भगनानी का परिवार मुंबई वापस आया है। गोवा के हवाई अड्डे पर उनको देखा गया, जिसके दौरान पैपराजी के कमरे में नजर आए।

Back to top button