Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 : अमेठी में 2,000 साड़ियां बांटने के लिए आई हुई बरामद, एक गिरफ्तार

अमेठी (उत्तर प्रदेश). लोकसभा चुनाव के दौरान गौरीगंज हरदो स्थित एक स्कूल के कमरे से शुक्रवार को एफएसटी और पुलिस टीम ने साड़ियों और गमछा का एक बड़ा सा डिपो बरामद किया है। इसी के साथ ही एक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

अमेठी में 2000 साड़ियां बांटने के लिए आई हुई बरामद, एक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, उन्होंने यह नहीं बताया है कि किस पार्टी ने यह साड़ियां मंगवाई थी। जांच टीमों के पहुंचते ही संबंधित कमरे से एक व्यक्ति कमरा बंद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया जो भागने जा रहा था। इसका नाम था यदुराम पांडेय। पुलिस के अनुसार यह दावा किया गया है कि आरोपी प्रधान प्रतिनिधि है। पुलिस के द्वारा जब कमरे की तलाश ली गई, तो उसमें 29 बंडल में 2000 साड़ियां और 180 गमछे बरामद हुए, जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button