National
लोकसभा चुनाव 2024 : मंगलुरु में 90,000 लीटर शराब बरामद

मंगलुरु (कर्नाटक). आगामी लोकसभा चुनाव के चलते पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू होकर चल रही है। इसी के साथ सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की जा रही है। दक्षिण कन्नड़ संसदीय क्षेत्र में अब तक 1 करोड़ 95 लख रुपए की 90,443 लीटर शराब ₹8,69,950 के मादक द्रव्य पदार्थ बरामद किए गए हैं।
8,69,950 रुपए की कीमत के मादक द्रव्य पदार्थ बरामद
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बुधवार तक अधिकारियों ने 90,443 लीटर शराब जब्त कर ली है। इस जब तक की गई शराब की कीमत 1,95,47,179 रुपए है। इसलिए लोकसभा क्षेत्र में 8,69,950 रुपए की कीमत के मादक द्रव्य पदार्थ बरामद किए गए हैं। इसके दौरान आबकारी विभाग के नियमों के उल्लंघन और अन्य अपराधों को मिलाकर कुल 278 एफआईआर भी दर्ज कर ली गई हैं।