लोकसभा चुनाव 2024 : एक्टर पवन सिंह की मां ने भी चुनावी मैदान में चर्चित सीट से दाखिल किया नामांकन
9 मई को पवन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

पटना (बिहार). काराकाट लोकसभा सीट दिनों बा दिन चर्चित और हॉट सीट बनती जा रही है। चुनाव का दिन जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है। वैसे ही वैसे काराकाट की राजनीतिक पार्टियों में तेजी से तैयांरियां होती नजर आ रही हैं। नामांकन भरने का मंगलवार को आखिरी दिन था। इसी दिन पावर स्टार पवन सिंह की मां ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रतिमा देवी के रूप में नामांकन भरकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है।
एक्टर पवन सिंह की मां ने भी चुनावी मैदान में चर्चित सीट से दाखिल किया नामांकन
पवन सिंह की मां बिना शोर-शराबा के साथ में कलेक्ट्रेट पहुंची। इसके बाद वहां से चुपचाप चली गई। उनके साथ में सिर्फ उनके प्रस्तावक गए थे। बिना किसी नारेबाजी और फूल माला के शादी की के साथ नामांकन कर वह अपने घर वापस चली गई। 9 मई को पवन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था। पवन सिंह के नामांकन रद्द होने की आशंका पर उनकी मां ने भी नामांकन कर दिया है।इसलिए 15 में को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16मई तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।