उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव 2024 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 205 जनसभाएं

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). पूरे देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। इसमें से अभी तक 6 चरण हो चुके हैं। 1 जून को इसका अंतिम और 7वां चरण होगा। 4 जून को सभी चरणों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अंधाधुंध चुनाव का प्रचार प्रसार किया। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभाएं और रोड शो किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 205 जनसभाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश भर में कुल 205 जनसभाएं और रोड शो आयोजित किए हैं। इसमें से सिर्फ यूपी में 159 सभाएं की हैं। कहीं-कहीं पर योगी ने पीएम मोदी के साथ जनसभाएं और रोड शो आयोजित किया चाहिए। योगी ने पीएम मोदी के साथ में सहारनपुर, पीलीभीत, मेरठ, अमरोहा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, बाराबंकी, मोहनलालगंज, बस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, गाजीपुर, लालगंज, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में जनसभाएं की।

Back to top button