Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम योगी का बड़ा दावा, BJP-NDA करेगी 400 का आंकड़ा पार

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया हुआ है कि 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। भाजपा-एनडीए 400 का आंकड़ा पार कर जाएगी। पिछले 10 सालों के अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा विकास के कार्य किए गए हैं। जनता उस कार्य पर निर्णय लेगी।

सीएम योगी का बड़ा दावा- BJP-NDA करेगी 400 का आंकड़ा पार

बीजेपी पार्टी ने देश के विकास और जनकल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हुए हैं। इन कार्यों के आधार पर भाजपा-एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने बताया कि हमारा देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान के द्वारा चलेगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ और शरिया से नहीं चलने वाला है। उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन के लोगों द्वारा संविधान बदलने के आरोप लगाए गए हैं। इस पर उन्होंने यह बताया कि कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपकर संविधान का उल्लंघन कर दिया है। संविधान को सर्वाधिक चोट कांग्रेस के द्वारा पहुंची है।

 

Back to top button