NationalTop News

लोकसभा चुनाव 2024 : पहली बार खरगे की अध्यक्षता में एमपी, यूपी और जम्मू कश्मीर के उम्मीदवारों पर चर्चा

बृहस्पतिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उसकी तीसरी सूची भी जारी कर दी गई है।

नई दिल्ली (भारत). आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाले पैनल के अनुरूप राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। पहली बार खरगे की अध्यक्षता में एमपी, यूपी और जम्मू कश्मीर के उम्मीदवारों पर चर्चा की गयी है।

उम्मीदवारों पर चर्चा

यूपी के कांग्रेस प्रमुख अजय राय और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख जीतू पटवारी तथा जम्मू कश्मीर इकाई प्रमुख विकार रसूल वानी आदि सभी लोग अपने-अपने राज्य के लिए आयोजित बैठकों में उपस्थित थे। एआईसीसी के राज्य प्रभारी – अविनाश पांडे (यूपी), जितेंद्र सिंह (एमपी) और भरतसिंह सोलंकी भी उपस्थित थे। इन सब के संबंधित राज्यों के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई है।

तीसरी सूची भी जारी

कांग्रेस ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाले साथ चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक 2 सूचियाँ जारी कर दी है। जिसमें 82 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उसकी तीसरी सूची भी जारी कर दी गई है।

Back to top button