लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी में 2 लाख से ज्यादा लाइसेंसी असलहे जब्त, निगरानी में 732 टीमे तैनात
अब तक 13 करोड़ से ज्यादा की नकदी भी जप्त कर ली गई है।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई थी। इसी के साथ ही देशभर में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। यूपी में 2 लाख से ज्यादा लाइसेंसी असलहे जब्त कर लिए गए हैं। अब तक 13 करोड़ से ज्यादा की नकदी भी जप्त कर ली गई है।
यूपी में 2 लाख से ज्यादा लाइसेंसी असलहे जब्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रांडवा नया बताया है कि अब तक सरकारी और निजी स्थान से कल 20,86,614 प्रचार सामग्रियों को हटवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार, 223902 लाइसेंस शस्त्र जमा कराने के साथ ही 271 लाइसेंस जब्त भी कर लिए गए हैं। 3391 लाइसेंस निरस्त भी कर दिए गए हैं निरोधात्मक कार्यवाई करते हुए 3,68,471 लोगों को पाबंद भी कर दिया गया है।
निगरानी में 732 टीमे तैनात
अधिकारी ने बताया कि इसी तरह से वाहनों के दुरुपयोग पर और लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर कार्रवाई की गई है। अवैध शस्त्र बनाने वाली 135 फैक्ट्रियों पर भी कार्यवाई की गई है। जहां से विभिन्न स्थान से अवैध सामान जब्त कर लिया गया है। प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्क्वायड टीम में और प्रवर्तन निदेश्यालय की एजेंसी की कुल 732 टीम में निगरानी में लगी हुई है।