Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

लोकसभा चुनाव 2024 : आज पीएम मोदी 4 राज्यों में करेंगे चुनावी जनसभा

Lok Sabha Elections 2024: Today PM Modi will hold election rallies in 4 states

नई दिल्ली (भारत). देश में लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। 6 चरण पूर्ण रूप से हो चुके हैं और अब अंतिम दौर बचा हुआ है। मतलब की सातवां चरण होने के बाद 4 जून को नतीजे आ जाएंगे। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार करने के लिए अपनी ताकत लगा रही हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी चार जगह चुनावी जनसभा करेंगे। बंगाल और उड़ीसा के दौरे पर रहेंगे।

आज पीएम मोदी 4 राज्यों में करेंगे चुनावी जनसभा

1 जून को सातवें चरण का चुनाव मतदान आयोजित होगा। प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में सुबह 11 बजे रैली कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह उड़ीसा के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी उड़ीसा के मयूरभंज में दोपहर के समय 1 बजे के समय में चुनावी जनसभा और रैली करेंगे। इसके बाद वह बाला शोर में ढाई बजे के समय में चुनावी जनसभा करेंगे। उड़ीसा के केंद्रपाड़ा में 4:30 बजे समय में भाजपा की एक रैली आयोजित होगी।

Exit mobile version