Top NewsUttar Pradesh

Loksabha Election Second Phase Voting: यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग कल, 8 लोकसभा सीट के लिए हेमा मालिनी समेत 91 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Lok Sabha elections second phase Voting in uttar pradesh will begin in morning on 26 April. A total of 8 Lok Sabha seats will be voted in the second phase of voting in Uttar Pradesh. In this, 91 candidates are ready to contest the elections. Out of which 81 are male and 10 female candidates. There are a total of 1,67,77,198 voters on 8 Lok Sabha seats of the second phase of UP, out of which 90,26,051 are male voters, 77,50,356 are female voters and 791 are of third gender. The second phase of voting will be held on April 26, 2024 (Friday).

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को सुबह से शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान  में  कुल 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें 91 उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार हैं। जिसमें से 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं।यूपी के दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर कुल 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष मतदाता, 77,50,356 महिला मतदाता व 791 थर्ड जेण्डर हैं। द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है।

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच व प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात्् 91 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष मतदाता, 77,50,356 महिला मतदाता व 791 थर्ड जेण्डर हैं।

09-अमरोहा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी से कंवर सिंह तंवर, इंडियन नेशनल काँग्रेस से कुँवर दानिश अली, बहुजन समाज पार्टी से मुजाहिद हुसैन, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सुहैल हैदर, निर्दलीय प्रत्याशियों में काशिफ हुसैन, कुमदेश कुमार, कुशाग्र, जीतपाल राणा, दानिश, नईम उद्दीन, नरेन्द्र सिंह, सुरेश हैं।
अमरोहा लोकसभा सीट में कुल 17,16,641 मतदाता है, जिसमें 9,08,551 पुरुष मतदाता, 8,08,035 महिला मतदाता व 55 थर्ड जेण्डर हैं।
10-मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी से अरूण गोविल, बहुजन समाज पार्टी से देवव्रत कुमार त्यागी, समाजवादी पार्टी से सुनीता वर्मा, सबसे अच्छी पार्टी से हाजी अफजाल, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया से आबिद हुसैन, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेन्द्र पाल उर्फ भुप्पी भाई, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, जय हिन्द नेशनल पार्टी से डॉ0 हिमाँशु भटनागर हैं।
मेरठ लोकसभा सीट में कुल 20,00,530 मतदाता है, जिसमें 10,75,368 पुरुष मतदाता, 9,25,022 महिला मतदाता व 140 थर्ड जेण्डर हैं।
11-बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी से अमरपाल, बहुजन समाज पार्टी से प्रवीण बंसल, सर्वजन समता पार्टी से महेंद्र सिंग, आजाद अधिकार सेना से मुकेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोक दल से डॉ0 राजकुमार सांगवान, सर्वजन लोक शक्ति पार्टी से रूबी कश्यप, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से सुखवीर सिंह हैं।
बागपत लोकसभा सीट में कुल 16,53,146 मतदाता है, जिसमें 8,97,703 पुरुष मतदाता, 7,55,369 महिला मतदाता व 74 थर्ड जेण्डर हैं।
12-गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी से अतुल गर्ग, इंडियन नेशनल काँग्रेस से डोली शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से नंद किशोर पुंडीर, राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनन्द कुमार, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से अंशुल गुप्ता, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी) से धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह, राइट टू रिकॉल पार्टी से पूजा सक्सेना, निर्दलीय प्रत्याशियों में अभिषेक पुंडीर, अवधेश कुमार, औरंगजेब, कविता, नत्थूसिंह चौधरी, रवि कुमार पांचाल हैं।
गाजियाबाद लोकसभा सीट में कुल 29,45,487 मतदाता है, जिसमें 16,23,506 पुरुष मतदाता, 13,21,804 महिला मतदाता व 177 थर्ड जेण्डर हैं।
13-गौतमबुद्धनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी से डॉ0 महेन्द्र सिंह नागर, भारतीय जनता पार्टी से डॉ0 महेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी से किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता से नरेश नौटियाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी) से नारावेदश्वर, वीर के वीर इंजियन पार्टी से भीम प्रकाश जिज्ञासु, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पॉवर इण्डिया पार्टी से रण सिंह डुडी, जय हिन्द नेशनल पार्टी से राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से कु0 शालू, निर्दलीय प्रत्याशियों में पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ0 मुमताज आलम, शिवम आशुतोष हैं।
गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट में कुल 26,75,148 मतदाता है, जिसमें 14,50,795 पुरुष मतदाता, 12,24,234 महिला मतदाता व 119 थर्ड जेण्डर हैं।
14-बुलन्दशहर (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी से गिरीश चन्द्र, भारतीय जनता पार्टी से डॉ0 भोला सिंह, इंडियन नेशनल काँग्रेस से शिवराम, ऋषिवादी कर्म शील युवा परमार्थी पार्टी से राजेश तुरैहा, निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रदीप कुमार, सोनम भारती है।
बुलन्दशहर लोकसभा सीट में कुल 18,59,462 मतदाता है, जिसमें 9,75,287 पुरुष मतदाता, 8,84,126 महिला मतदाता व 49 थर्ड जेण्डर हैं।
15-अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी से बिजेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी से सतीश कुमार गौतम, बहुजन समाज पार्टी से हितेन्द्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, समान अधिकार पार्टी से मनोज कुमार उर्फ मनोज लोधी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से राज कुमार, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से सतीश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से सुरेन्द्र, निर्दलीय प्रत्याशियों में केशव देव उर्फ पण्डित केशव देव गौतम, दिलीप शर्मा एड0, महेश चन्द्र शर्मा, राजेश कुमार, सतीश कुमार, ज्ञानी राम है।
अलीगढ़ लोकसभा सीट में कुल 19,97,234 मतदाता है, जिसमें 10,62,470 पुरुष मतदाता, 9,34,652 महिला मतदाता व 112 थर्ड जेण्डर हैं।
17-मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इंडियन नेशनल काँग्रेस से मुकेश धनगर, बहुजन समाज पार्टी से सुरेश सिंह, भारतीय जनता पार्टी से हेमामालिनी धर्मेन्द्र देओल, राष्ट्रीय समता विकास पार्टी से जगदीश प्रसाद कौशिक एडवोकेट, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से सुरेश चन्द्र वघेल, निर्दलीय प्रत्याशियों में कमल कान्त शर्मा, क्षेत्र पाल सिंह, प्रवेशानन्द पुरी, भानू प्रताप सिंह, मौनी फलहारी बापू, योगेश कुमार तालान, रवि वर्मा, डॉ0 रश्मि यादव, राकेश कुमार, शिखा शर्मा हैं।
मथुरा लोकसभा सीट में कुल 19,29,550 मतदाता है, जिसमें 10,32,371 पुरुष मतदाता, 8,97,114 महिला मतदाता व 65 थर्ड जेण्डर हैं।
प्रदेश में द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 40 विधानसभा आती है, जोकि अमरोहा, हापुड़, मरेठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं मथुरा जनपद में स्थित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 08 लोकसभा सीटों के लिए द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।

Back to top button