लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार को समाप्त हो गई इसमें कुल 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण (19 अप्रैल) मतदान सम्पूर्ण हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी मतदान रिकॉर्ड के अनुसार पहले चरण में सहारनपुर में सबसे ज्यादा 66.65 % मतदान हुआ। जबकि सपा और आजमखान का गढ़ कही जाने वाली रामपुर सीट पर सबसे कम 55.75 % मतदान हुआ। इस बार पहले चरण की इन सीटों पर वर्ष 2019 के तुलना में लगभग 5.9 % कम वोटिंग हुई।
उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत 25.20%
बिजनौर 25.50 प्रतिशत
कैराना 25.89 प्रतिशत
मुरादाबाद 23.35 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर 22.62 प्रतिशत
नगीना 26.89 प्रतिशत
पीलीभीत 26.94 प्रतिशत
रामपुर 20.71 प्रतिशत
सहारनपुर 29.84 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 12.66%
01- सहरानपुर- 16.49%
02- कैराना- 12.45%
03- मुजफ्फरनगर- 11.31%
04- बिजनौर- 12.37%
05- नगीना(अ0जा0)- 13.91%
06- मुरादाबाद- 10.89%
07- रामपुर- 10.66%
26- पीलीभीत- 13.36 %