Uttar Pradesh

लखनऊ : सरयू नदी में डूबे 2 लोग, ये थी मुख्य वजह

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). अयोध्या की सरयू नदी में दो लोग स्नान करने के लिए गए थे। दोनों ही अलग-अलग घटना के कारण बालक और युवक उस नदी में डूब गए हैं। जल विभाग की पुलिस उनको तलाश रही है।

सरयू नदी में डूबे दो लोग

शनिवार के सुबह लगभग 5:00 बजे लखनऊ के थाना इंदिरा नगर के सुगमऊ निवासी आयुष यादव पुराना पुल के पास नया घाट परीक्षण करने के लिए गए थे। जहां पर गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। सुबह 6:00 बजे अंबेडकर नगर के महरुआ थाना क्षेत्र के पतौना निवासी हर्षित पाल पंप कैनाल लक्ष्मण घाट के पास स्नान करने के लिए गए थे, जहां पर वह गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। गोताखोरों की मदद से इनकी तलाश की जा रही है।

Back to top button