BREAKINGTop Newsदेश

मन की बात : PM मोदी आज करेंगे संबोधित, साल का पहला एपिसोड, होगा विशेष

प्रधानमंत्री मन की बात के कार्यक्रम के 109 वें एपिसोड को आज प्रसारित करेंगे।

Mann Ki Baat: PM Modi will address today, first episode of the year, will be special

नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम का आज 109वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। जिसको आकाशवाणी सहित अन्य मंचों पर सुन सकते हैं। मान की बात के कार्यक्रम के एपिसोड को आप ऑल इंडिया रेडियो पर, दूरदर्शन पर, नरेंद्र मोदी एप पर सुन सकते हैं।

अप्रैल में पूरा हुआ 100वां एपिसोड

पीएम मोदी ने अपने मन की बात के कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को उन्होंने अप्रैल मैं ही पूरा कर लिया था, जिसकी स्क्रीनिंग पूरे देश में लाइव की गई थी। उसे एपिसोड का सीधा प्रसारण न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी किया गया था। दिल्ली के 6530 स्थानों पर कार्यक्रम को लाइव किया गया था। पूरे देश भर में इसकी लाइव स्क्रीनिंग कराई गई थी।

11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित

प्रधानमंत्री के मन की बात के एपिसोड के कार्यक्रम को भारतीय भाषाओं के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है। फ्रेंच चीनी इंडोनेशिया आई तिब्बती बर्मी बलोची अरबी वस्तु फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में एक प्रसारित किया जाता है। आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों पर भी उसको प्रसारित किया जाता है।

आज सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम

2024 के वर्ष का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का पहला कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें वह 109वें एपिसोड को प्रसारित करेंगे। 28 जनवरी को सुबह 11:00 बजे वह मां की बात का एपिसोड प्रसारित करेंगे। यह एपिसोड विशेष होने वाला है, क्योंकि साल का पहला मां की बात का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Mann Ki Baat: PM Modi will address today, first episode of the year, will be special
Back to top button