Home / मनोरंजन / मीरा राजपूत ने अपने नए घर में पियानो पर ‘देवा देवा’ की धुन बजाई

मीरा राजपूत ने अपने नए घर में पियानो पर ‘देवा देवा’ की धुन बजाई

मुंबई. बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का गाना ‘देवा देवा’ बजाते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की, जिसमें वह अपने नए घर में गाना बजाती हुई देखी जा सकती हैं। उन्होंने लिखा: ‘आभारी होने का दिन’ इस ऑडियो को अपने रीलों में यूज करें।

मीरा और शाहिद, जो हाल ही में अपने जुहू वाले घर से वर्ली में अपने नए डुप्लेक्स घर में शिफ्ट हुए हैं, दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। कपल के दो बच्चे भी हैं, 2016 में बेटी मिशा और 2018 में बेटे का जन्म हुआ। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन अभिनीत एडवेंचर फैंटेसी है। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म प्यार में पड़े एक युवक की कहानी बताती है, उसकी दुनिया उलट जाती है जब उसे पता चलता है कि उसके पास आग को नियंत्रित करने की शक्ति है और गुप्त समाज से उसका संबंध है।

Check Also

शुरू हुई ‘Sam Bahadur’ की एडवांस बुकिंग, विक्की कौशल ने दी जानकारी

मुंबई (महाराष्ट्र). विक्की कौशल फिलहाल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के लिए तैयार ...