Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

मेलबर्न : आदिवासी हिंसा में लगभग 53 लोगों की गोली मारकर हत्या,शवों को ट्रक में रखकर पहुँचाया अस्पताल

Melbourne: About 53 people were shot dead in tribal violence, dead bodies were taken to hospital in a truck.

मेलबर्न : दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र के सुदूर हाइलैंड्स क्षेत्र में गंगा प्रांत में घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें लगभग 53 लोगों की मौत हो गई है कई लोगों के घायल होने की जानकारी आई है।

आदिवासी हिंसा में लगभग 53 लोगों की मौत

पापुआ न्यू गिनी में पिछले कुछ महीनो से लगातार घटनाएं सामने आ रहीं हैं। सरकार वहां पर दावा कर रही है कि लोकतंत्र को मजबूती के साथ स्थापित करेगी। लेकिन जब भी यह मुद्दा उठाया जाता है तो कहीं ना कहीं हिंसा की खबर सामने आ ही जाती है। एक बार फिर से यहां पर आदिवासी हिंसा में काम से कम 53 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह सूचना ऑस्ट्रेलिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस के हवाले से आई है।

शवों को ट्रक में रखकर पहुँचाया अस्पताल

रॉयल पापुआ न्यू गिनी कांसटेबुलरी के कार्यवाहक वॉक अधीक्षक जॉर्ज ने यह बताया कि पुलिस को जंगल में भागे घायलों के शव मिले हैं। सड़कों और नदी के किनारे से शवों को एकत्र किया गया है। इन शवों को ट्रक में रखकर अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने जिन लोगों के गोली मारी गई है उनकी गिनती की और घायलों को भी गिना। अधिकारियों ने बताया कि अनुमान है कि घायलों और मरने वालों की संख्या 60 से 65 तक हो सकती है।

आदिवासियों की गिनती होती है विकसित देशों के साथ

पापुआ न्यू गिनी की गिनती विकासशील देशों में होती है। यहां बड़ी संख्या में आदिवासी जातियां निवास करती हैं। इनमें लगभग 800 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं। पहले यह हिंसा जनवरी में घड़ी की थी, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी। घटना होने के बाद प्रधानमंत्री ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। इसके साथ-साथ उन्होंने सारी पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री करेंगे सहायता

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी की सहायता के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे पड़ोसी देश है। उन्होंने बताया कि पापुआ न्यू गिनी से आई खबर बहुत ही परेशानी वाली है। हम अपने दोस्तों की मदद के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

Exit mobile version