Sports

मियामी ओपन : बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी का डोडिग-ऑस्टिन की जोड़ी से होगा मुकाबला

मियामी : भारतीय टीम के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन मार्केल ग्रानोलर्स और होरासियो जेबालोस को हरा दिया है। अब वह मियामी ओपन पुरुष डबल्स वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। इस जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया था। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में स्पेन के ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के जेबालोस की जोड़ी को 6-1 और 6-4 से हराया है।

डोडिग-ऑस्टिन की जोड़ी से होगा मुकाबला

बोपन्ना और एविडेंस की जोड़ी का किताबी मुकाबला अब क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिकेक की जोड़ी से होने वाला है। डोडिग ऑस्टिन की जोड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल के मुकाबले में केविन क्राविट्ज और टिम पुट्ज कि जर्मनी की जोड़ी को 6-4, 6-7,10-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Back to top button