BREAKINGमनोरंजन

Special Ops 2.0 सीरीज पर नीरज पांडेय ने दिया बड़ा अपडेट

यह सीरीज के.के. मेनन द्वारा अभिनीत रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के जीवन पर बनाई गई है।

मुंबई (महाराष्ट्र). नीरज पांडे के द्वारा बनाई गई ट्रेलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के इर्द-गिर्द बनी हुई है। यह सीरीज के.के. मेनन द्वारा अभिनीत रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के जीवन पर बनाई गई है। उनको इस फिल्म में कुख्यात एक आतंकवादी का पता लगाने का काम सौंपा गया है। वह आतंकवादी को पकड़ने वाली टीम के लीडर बने हुये हैं। पहले भाग को दर्शकों द्वारा खूब प्यार प्राप्त हुआ है। इसकी सफलता के बाद अब स्पेशल आप्स 2.0 रिलीज होने के लिए तैयार हो गया है। इस वेब सीरीज के निर्देशक नीरज पांडे ने स्पेशल आप्स 2.0 पर एक अपडेट शेयर किया है।

सीरीज पर नीरज ने दिया यह अपडेट

नीरज पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीरीज के निर्माण के बारे में एक जानकारी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल आप्स 2.0 पोस्ट प्रोडक्शन में है। अगले आने वाले 3 से 4 महीना में पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो जाएगा। वुडापेस्ट से लेकर तुर्की तक जॉर्जिया और 3 अन्य स्थानों पर इसकी शूटिंग की गई है। यह सीरीज पहले वाले भाग से ज्यादा बड़ी और उससे भी ज्यादा बेहतर होगी।

Back to top button