International

फर्जी नेपाली नागरिकता हासिल करने की कोशिश में 3 भारतीय अरेस्ट

नेपाल (काठमांडू). भारत के तीन नागरिक नेपाल में फर्जी नागरिकता हासिल करने की कोशिश में लगे हुए थे। पुलिस को जानकारी लगते ही उन्होंने उनको अरेस्ट कर लिया है। नेपाल के पुलिस मुख्यालय के अनुसार, एक बयान में यह बताया गया है कि पिता हरि कुमार तथा उनके बेटे ऋषि गुप्ता और हर्ष गुप्ता को फर्जी दस्तावेज बनाकर नेपाली नागरिकता हासिल करने की कोशिश करने में अरेस्ट किया गया है।

5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस के अनुसार, यह बताया गया है कि इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने नागरिकता अपराध के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही शुरू की है। काठमांडू के जिला न्यायालय की अनुमति से उनको 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Back to top button