Breaking News
Home / Slider / IPS की नौकरी छोडकर राजनीति में आए असीम को Yogi ने बनाया अपना मंत्री

IPS की नौकरी छोडकर राजनीति में आए असीम को Yogi ने बनाया अपना मंत्री

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में आईपीएस की नौकरी छोडकर राजनीति में आने वाले असीम अरुण को इस बार योगी आदित्यनाथ ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गढ़ कन्नौज कहे जानें वाले क्षेत्र में उन्होने जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल दोहरे को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। असीम अरुण पहली बार कन्नौज से चुनाव लड़कर जीते हैं।

दलित और जाटव समाज से आते हैं मंत्री असीम अरुण
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का जैसे ही ऐलान हुआ था। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये ऐलान कर दिया था कि वो पुलिस की नौकरी छोड़कर, वीआरएस लेकर राजनीति में उतर रहे हैं। बीजेपी में उनकी एंट्री इसलिए भी खास थी कि पार्टी को एक पूर्व पुलिस अफसर के रूप में बड़ा दलित चेहरा मिल रहा था। असीम अरुण दलित हैं और जाटव समाज से आते हैं।

बीजेपी की सधी हुई रणनीति का हिस्सा हैं असीम अरुण, पिता डीजीपी रहे
बीजेपी ने उन्हें बहुत ही सोची समझी रणनीति के तहत पहले पार्टी में शामिल करवाया, फिर चुनाव लड़वाया और अब मंत्री बना दिया। जाटव समाज जो कि मायावती को कोर वोट बैंक माना जाता है, उसमें बीजेपी ने सेंध लगाई और आगे भी ये वोटर पार्टी के साथ और बड़ी संख्या में जुड़े, जाहिर है यही पार्टी की मंशा है और असीम अरुण को मंत्री बनाकर संदेश भी यही दिया गया है। आपको बता दें कि 1994 बैच के IPS असीम अरुण मूलरूप से कन्नौज के रहने वाले हैं। असीम अरुण के पिता स्वर्गीय श्री राम अरुण यूपी के तेज तर्रार आईपीएस थे। श्रीराम अरुण यूपी के डीजीपी भी रह चुके हैं।

असीम अरुण की मां स्वर्गीय शशि अरुण लेखिका रही हैं। असीम अरुण का जन्म 03 अक्टूबर 1970 को बदायूं में हुआ था। असीम अरुण की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज में हुई थी। इसके बाद बीएससी की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। इंडियन पुलिस सर्विस में आने के बाद यूपी के कई जिलों में तैनात रहे हैं।

असीम अरुण की गिनती तेजतर्रार पुलिस अफसरों में होती थी। वो एटीएस के आईजी रहे। लखनऊ में आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर में उनकी अहम भूमिका रही। कई आतंकी साजिशों का उन्होंने खुलासा किया। एडीजी पद पर प्रमोट होने के बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे।

Check Also

इस हार को नहीं भूलना चाहिए, विश्व कप में फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकता है भारत : गावस्कर

नई दिल्ली (भारत). दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी से बुधवार को ...