Top Newsदेश

नए पैन कार्ड जारी, पुराने कार्ड वाले सावधान, नई सेक्योरिटी और एडवांस तैयारी

नई दिल्ली। भारत सरकार ने अब अपने नागरिकों के लिए नए पैन कार्ड जारी करने की योजना बना ली है। अब भारत में साइबर क्राइम को रोकने में भी इससे मदद मिलेगी। नए पैन कार्ड को हाई लेवल सेक्युरिटी से लैस किया गया है। कई लेयर की सुरक्षा के साथ ही इसका लुक भी काफी अच्छा होगा। इसमें भारत सरकार का लोगो और तिरंगा रंग भी इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इसे अभी तक न तो आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है और न ही पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल रोका गया है। फिलहाल उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि नया पैन कार्ड आने वाले नए फ़ाइनेंसियल वर्ष से लागू किया जाएगा।

वर्तमान में भारत में किसी भी प्रकार के लेन देन के लिए जो 49हज़ार से ऊपर का है उसमें पैन कार्ड को अनिवार्य किया गया है। PAN Card जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर के नाम से भी जानते हैं। ये हर एक नागरिक का व्यक्तिगत पहचान पत्र होता है। हालांकि इसे पहचान के लिए भी प्रयोग किया जाता है लेकिन पते की जानकारी के लिए इसका प्रयोग नहीं होता है।

 

Sample Design: new PAN card released in India with high security features advance technology
Sample Design: new PAN card released in India with high security features advance technology
Back to top button