इसराइल को लेकर अमेरिकी नीति में कोई नहीं बदलाव
अमेरिका ने गाजा में युद्ध विराम के लिए समर्थन दिया है।
![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/03/USA.jpg)
अमेरिका (वाशिंगटन). संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गज में अस्थाई युद्ध विराम के लिए पहली बार लाये गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। अमेरिका ने गाजा में युद्ध विराम के लिए समर्थन दिया है।
इसराइल को लेकर अमेरिकी नीति में कोई नहीं बदलाव
व्हाइट हाउस के मुख्य अधिकारी जान किर्बी ने बताया है कि इसराइल को लेकर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हम पहले की तरह अब भी इजराइल का समर्थन कर रहे हैं। हम अभी भी इसराइल को सैन्य उपकरण के साथ ही हथियार भी उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे कि इसराइल हमारी रक्षा कर सके। फिलिस्तीन संगठन हमास इसराइल के लिए अभी भी खतरा बना हुआ है।
समझौते पर समर्थन दिया
उन्होंने बताया कि अमेरिका ने इस बार प्रस्ताव के खिलाफ वीटो नहीं किया है। पिछले किए गए प्रस्ताव के उलट यह हमारी नीति के बहुत ही पास है। प्रसताव में गाजा के लिए अस्थाई युद्ध विराम के साथ ही बंधकों की रिहाई के लिए भी समझौते पर समर्थन दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले प्रस्तावों के खिलाफ हमने वीटो कर दिया था, क्योंकि उसमें हमास की निंदा कर दी गई थी।