BREAKINGTop Newsदेश

Noida : किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, आज करेंगे संसद मार्च, मांग न पूरी हुई तो करेंगे महापंचायत

आबादी के मामले का निपटान करने 10 फीसदी भूखंड देने लीजबैक करने और अतिरिक्त मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने बुधवार को संगठनों और राजनीतिक दलों सहित प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर महा पंचायत की। किसानों ने प्राधिकरण और शासन पर समस्याएं दूर नहीं करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते वह बृहस्पतिवार को हजारों किसान संसद मार्च के लिए मार्च करेंगे।

नई दिल्ली (भारत). किसान अपनी मुआवला संबंधी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी कर रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को दिल्ली में मार्च करने की ठानी है। यातायात पुलिस ने सेक्टर 6 उद्योग मार्ग पर वाहनों की आवाज जाहिर आंशिक रूप से प्रतिबंधित कर दी है। किसानों के मार्च के बाद ही मार्ग पर आवाजाही जारी की जाएगी।

किया गया रूट डायवर्जेंट

उद्योग रास्ते के साथ रजनीगंधा से सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन, चिल्ला से सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन, न्यू अशोक नगर, उद्योग रास्ते सहित अन्य मार्गों पर यातायात डायवर्जन रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक कंट्रोल अनिल कुमार यादव के अनुसार, किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से सेक्टर 6 पुलिस चौकी तक संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंध रहेगा। गोल चक्कर चौक सेक्टर 15, रजनीगंधा चौक सेक्टर, 6 पुलिस चौकी चौक, झुंडपुर चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक, हरौला चौक से जरूरत के अनुसार यातायात का डायवर्सन किया जाएगा। वाहन चालक अपनी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर सकते हैं।

प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर महा पंचायत

आबादी के मामले का निपटान करने 10 फीसदी भूखंड देने लीजबैक करने और अतिरिक्त मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने बुधवार को संगठनों और राजनीतिक दलों सहित प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर महा पंचायत की। किसानों ने प्राधिकरण और शासन पर समस्याएं दूर नहीं करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते वह बृहस्पतिवार को हजारों किसान संसद मार्च के लिए मार्च करेंगे। किसान सभा के हापुड़ के प्रभारी टीकम नागर ने यह बताया कि इस मार्च में हापुड़ और गाजियाबाद के किसान हिस्सा लेंगे। सिस्टम सुधार संगठन के आगरा से पहुंचे हुए अंशुमन ठाकुर ने यह बताया कि वह पूरी तरह नोएडा ग्रेनों के किसानों के साथ शामिल हैं।

मांगों को नहीं पा लेंगे, तब तक वह विरोध प्रदर्शन नहीं बंद करेंगे

महापंचायत में किसान बोले वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। जब तक वह अपनी मांगों को नहीं पा लेंगे, तब तक वह विरोध प्रदर्शन नहीं बंद करेंगे। इस महापंचायत में सभी दल समर्थक शामिल हुए। जय जवान-जय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी ने यह बताया कि नए कानून को लागू नहीं करना किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। प्राधिकरण से प्रस्ताव पास होकर शासन को गया है। हर हाल में लागू कर इसे तभी हम छोड़ेंगे। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या हल करने के बजाय पुलिस गांव में जाकर उनको इस धरने में आने से रोंक रही है। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र भाटी, ओमपाल भाटी, राजकुमार सिंह, डॉक्टर फकीरचंद भारती, किसान यूनियन स्वतंत्रता के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा, भारतीय वीर दल की विजय कसाना, डॉक्टर बबली, किसान सभा के सहसंयोजक गीता देवी, रीना देवी, मीनू देवी, राजेश देवी,रईसा बेगम, आशा यादव, रेखा चौहान और कमलेश देवी सहित कई किसानों ने हिस्सा लिया है।

बड़ा आंदोलन किया जाएगा

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने यह बताया कि क्षेत्र के किसान शिक्षा-स्वास्थ्य एवं रोजगार बिजली कंपनियों की तानाशाही के खिलाफ जमा हुए हैं। अगर समस्याओं का निपटान नहीं किया जाएगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। दोपहर 3 बजे के बाद नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, मेडिकल अफसर आरके सिंह, एनपीसीएल से प्रबंधक अजय भान शर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह और एसीपी सौम्या सिंह ने किसानों से बातचीत की है।

अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए भरोसा

सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने सभी मांगों पर डीएम की मौजूदगी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए भरोसा दिया है। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास भाटी, बाल किशन, प्रधान गजब सिंह, प्रधान प्रताप नगर नासिर प्रधान व विनोद मलिक उपस्थित रहें। जूनपद गांव के निवासी किसान राजवीर सिंह इस धरने में शामिल होने के लिए आए थे लेकिन उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। राजवीर किसान सभा के उपाध्यक्ष अजब सिंह भाटी के चाचा थे। किसानों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शन की वजह से बुधवार को कासना-सूरजपुर मार्ग 2 घंटे तक जाम रहा।

महापंचायत की जाएगी

ऐच्छर गांव के किसान तीसरे दिन भी धरना करते रहें। उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां पर महापंचायत की जाएगी, जिसमें सभी किसानों और संगठनों को बुलाया जाएगा। अतिरिक्त मुआवजा और 10 फीसदी भूखंड देने की मांग को लेकर किसानों ने बिल्डरों का काम बंद करवा दिया है। श्रीपाल वाल्मीकि, सुखवीर प्रजापति, रामपाल रवि नगर और श्याम राम सिंह उपस्थित रहें।

Back to top button