Breaking News
Home / Slider / यूक्रेन के अंतिम किले पर हमले का आदेश जारी, रूसी सेना के टैंक मारियुपोल की ओर बढ़े

यूक्रेन के अंतिम किले पर हमले का आदेश जारी, रूसी सेना के टैंक मारियुपोल की ओर बढ़े

कीव। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह यूक्रेन के अंतिम गढ़ मारियुपोल पर हमला करने के बजाय उसे चारों ओर से घेर ले ‘‘ताकि वहां परिंदा भी पर न मार सके’’।

रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु ने बृहस्पतिवार को पुतिन को बताया कि अजोवस्ताल इस्पात संयंत्र को ‘‘सुरक्षित रूप से घेर’’ लिया गया है। इस संयंत्र में यूक्रेनी सेना छिपी हुई है। उन्होंने कहा कि बाकी के शहर को ‘‘मुक्त’’ कर दिया गया और पुतिन ने इसे ‘‘सफलता’’ बताया है। बंदरगाह शहर मारियुपोल को कब्जे में लेना रूस के लिए सामरिक और सांकेतिक, दोनों रूप से महत्वपूर्ण है।

Ukraine war: Mariupol mayor says residents' lives in Putin's hands, as mass  grave images emerge | South China Morning Post

Check Also

इस हार को नहीं भूलना चाहिए, विश्व कप में फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकता है भारत : गावस्कर

नई दिल्ली (भारत). दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी से बुधवार को ...