उड़ीसा (भुवनेश्वर). एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर से छात्रों की बस पिकनिक के लिए नयागढ़ जिले जा रही थी। बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें तीन लड़कियों की मौत और 10 अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना दासपल्ला क्षेत्र में सहलाभंगा जंगल के पास घटित हुई है।
3 लड़कियों की मौत 10 अन्य घायल, जांच जारी
पुलिस की जानकारी के अनुसार बस में लगभग 50 छात्र उपस्थित थे। हादसा होने के बाद दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक लड़की की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई है। 10 अन्य छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है वह हादसे में घायल हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पूरी तरह से की जा रही है।